*दीपका में भाजपा मंडल के कार्यक्रम में स्वच्छता और सुशासन पर जोर, नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने वार्ड नंबर 3 में किया श्रमदान*
दीपका
ऊर्जा टाइम्स
भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत और उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू ने भाग लेकर स्थानीय वार्डवासियों को सरकार की सुशासन योजनाओं और स्वच्छता अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्री राजपूत ने स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि नागरिकों की भागीदारी से ही एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है। उपाध्यक्ष श्रीमती साहू ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि नगर पालिका के प्रतिनिधियों ने केवल बातों तक सीमित न रहकर स्वच्छता का वास्तविक उदाहरण प्रस्तुत किया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ने वार्डवासियों के साथ मिलकर स्थानीय मंदिर परिसर एवं तालाब, घाट में की सफाई की और स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।
स्थानीय जनता ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रतिबद्धता जताई।
इस कार्यक्रम में लता साहू मीना सिंह नवरत्न देवांगन राजेंद्र साहू